भाजपा मिशन अमृत महोत्सव का आगाज : कोविड बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायगढ़। भारत का टीकाकरण अभियान दुनिया के सबसे सफल और सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक है। ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चला रहा है। भारत को अपने सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम पर गर्व है। जानलेवा कोरोना वायरस के बीच पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है कि 15 जुलाई से देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड टीके की बूस्टर डोज नि:शुल्क दी जाएगी। यह अभियान 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक चलेगा। इसी कड़ी में 23 जुलाई को रायगढ़ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा कोविड के बूस्टर डोज की टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में किया गया। टीकाकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. पवन अग्रवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, भाजपा नेता ओपी चौधरी एवं भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. पवन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किए गए प्रयासों एवं कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित और उपस्थित मंडलों से आए कार्यकर्ताओं को लोगों को जागरूक करने हेतु अपील की। प्रदेश मंत्री विजय शर्मा द्वारा इस कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा की हम सबको एक जुट होकर कोरोना महामारी से बचाव करना है एवं सरकार द्वारा मुहैया लाभ का अधिक से अधिक हिस्सा बनना है। यूथ आइकॉन ओपी चौधरी ने स्वयं भाजपा कार्यालय के बूस्टर वैक्सीन लगवाकर लोगों को बूस्टर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित की। उक्त टीकाकरण कार्यक्रम में भाजपा के 97 कार्यकर्ताओं ने बूस्टर की डोज लगवाई। डॉ. अग्रवाल ने बताया की ये बस शुरुआत है हम इसी प्रकार हर वार्ड में मोहल्ले में लोगों को बूस्टर टीका के लिए प्रेरित करेंगे एवं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button