
जशपुरनगर 29 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जिले में दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड जारी करने हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिए है। जिसके तहत् विकासखंडवार निर्धारित दिव्यांगजनों को तिथि निर्धारित कर शिविर में शामिल कर कार्ड बनाया जाएगा। इस हेतु जिले के कुल 2395 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड जारी करने के लिए चिन्हांकित किया गया है। जिस हेतु 2 अगस्त 2021 से कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर श्री कावरे ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व समाज शिक्षक संगठक व नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सीएमओ को निर्देशित किया है।














