
महासमुंद: गरीबों के उत्थान के लिए सरकार योजनाएं बनाती है, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते इसका लाभ कई बार अपात्र लोग उठाते हैं। महासमुंद की बरेकेल खुर्द पंचायत में प्रशासनिक लापरवाही की ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जहां सरकारी योजना का लाभ अपात्र लोग उठा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
यहां 92 लोगों को वृद्धा पेंशन दी जा रही है जिसमें से 41 युवा है। जिन्हें वृद्धा पेंशन पिछले 9 साल से दी जा रही है। आरोप है कि बिना प्रस्ताव के नाम जोड़ दिया गया है। इसकी लिखित शिकायत के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।