
दूसरे दिन भी 1600 कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर डटे
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के काम बंद कलम बंद आंदोलन का तीसरा चरण 25 जुलाई से जिले के फेडरेशन से जुड़े सभी संगठन से संबंध प्रथम श्रेणी अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी वर्ग के कर्मचारियों द्वारा गार्डन चौक में अपनी दो सूत्रीय मांग केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर 29 जुलाई तक धरना देते रहेंगे।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के काम बंद कलम बंद से जिले के कलेक्टर कार्यालय एसडीएम तहसील जनपद सहित सभी शासकीय कार्यालय बंद है सिर्फ संविदा एवं कलेक्टर दर के कर्मचारी ही शासकीय कार्यालयों में काम कर रहे हैं। जिला संयोजक डॉ एल एस ध्रुव ने कहा कि 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता नहीं मिलेगा तो 29 के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे। धरना प्रदर्शन में जिला संयोजक डॉ एल एस ध्रुव जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एल आर कच्छप खाद्य अधिकारी दुबे जिला पंजीयक उमेश गुप्ता सहायक संचालक नगर निवेश बीएल बांधे जिले के अधिकारीगण एवं इंजीनियर संघ के अध्यक्ष बी के सिरमौर विद्युत यांत्रिकी इंजीनियर वीआर सूर्यवंशी पी के हिरवानी मालिक राम यादव दीपक मिश्रा विनोद कांत ओम प्रकाश कोसले बी एल दिवाकर राम लाल साहू बेनी राम साहू बेली संतोष साहू सहित 40 संगठन के अध्यक्ष पदाधिकारी गण शिक्षक संघ से सहित लगभग 400 की संख्या सहित जिले के लगभग 1600 कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर हैं।