
देश में 7वें स्थान पर छत्तीसगढ़, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, दी गई 2 करोड़ से ज्यादा की राशि
रायपुर। छत्तीसगढ़ को स्कूल खेल में देशभर में 7वां स्थान मिला है. इसी कड़ी में प्रदेश के नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने खिलाड़ियों का सम्मान किया है. नेशनल में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 21 हजार, रजत पदक वालों को 15 और कांस्य पदक वाले खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये का इनाम दिया है.
देश में 7वें स्थान पर छत्तीसगढ़
इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने बताया कि 2018-19 में 822 खिलाड़ियों और 2019-20 में 725 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं, जिनका आज सम्मान किया गया है.
खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
2018-19 में राज्य में प्रथम स्थान पर रायपुर जोन, दूसरे स्थान पर राजनांदगांव जोन और तृतीय स्थान पर दुर्गा जोन ने अपना स्थान बनाया है. इसी सत्र में जिलेवार में प्रथम स्थान राजनांदगांव जिला, द्वितीय स्थान रायपुर जिला और तृतीय स्थान दुर्ग का रहा है.
वहीं शिक्षा सत्र 2019-20 में राज्य में प्रथम स्थान रायपुर जोन, दूसरे स्थान पर राजनांदगांव और तृतीय स्थान कबीरधाम जोन ने प्राप्त किया है. इसी सत्र में जिलेवार प्रथम स्थान राजनांदगांव, दूसरे स्थान पर रायपुर जिला और तृतीय स्थान पर बेमेतरा जिला का रहा है.