
धर्मांतरण के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्त्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई
संतोष ठाकुर की कलम से
बिलासपुर तखतपुर –: तखतपुर भाजयुमो द्वारा भारतीय जनता पार्टी तखतपुर कार्यालय में प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण लव जिहाद जैसे घिलौना हरकत के संबंध में विशेष बैठक सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी , दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रदीप कौशिक ने बताया कि अपने आसपास के रहने वाले लोगो का ज्यादा से ज्यादा मदद करे ।हम उसके हर सुख दुख में साथ देंगे ।तो धर्मांतरण को रोक जा सकता है।
जिलामहामंत्री तिलक देवागन ने कहा कि धर्मांतरण एक पॉइजन है जो धीरे धीरे हिन्दू समाज को खोखला करते जा रहे हैं।भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अजय यादव ने कहां की विदेशी धर्मो द्वारा भारतीय संस्कृति और हिन्दू धार्मिक स्थिति पर धर्मान्तरण रूपी आघात किया जा रहा है। जिसे देखते हुए भाजयुमो ने आगामी तैयारी को लेकर बैठक किया गया। वहीं उपस्थित सभी भाजयुमो कार्यकर्ताओं से अनुरोध आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति ले कर कार्यक्रम को सफल बनाना है। कोमल सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण के विरोध में बिलासपुर जिले में विशाल यात्रा निकाली जा रही है। जिससे धर्मांतरण व लव जिहाद को रोका जा सके ।वही संदीप साहू ने बताया कि प्रदेश सरकार के नाक के नीचे से धर्मांतरण का कार्य जोरो से चल रहा है। जिसे लेकर तखतपुर युवा मोर्चा का विशेष बैठक सम्पन्न हुआ।
वही बिलासपुर जिला मुख्यालय में आने वाले 06 सितंबर 2021 को होने वाले धर्मांतरण व लव जिहाद के विरोध में जन आंदोलन ,आक्रोश रैली भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा विशाल पद यात्रा आहूत की गई हैं। जिसमे तखतपुर विधानसभा के समस्त मण्डल के युवा साथी सम्मिलित होंगे । कार्यक्रम का संचालन राकेश तिवारी एवं आभार प्रदर्शन कुलेश्वर साहू ने किया।
इस अवसर पर प्रदीप कौशिक भाजपा मंडल महामंत्री, तिलक देवांगन भाजयुमो महामंत्री, संदीप साहू जिला कार्यसमिति सदस्य, प्रेमलाल सिंगरौल विशेष आमंत्रित सदस्य ,कोमल सिंह ठाकुर प्रशिक्षण प्रमुख ,अजय यादव मंडल अध्यक्ष भाजयुमो, प्रकाश पाटले जनपद सदस्य ,राकेश तिवारी मंत्री, प्रीतम कश्यप महामंत्री किसान मोर्चा, कुलेश्वर साहू भाजयुमो महामंत्री, कोमल श्रीवास ,पंकज साहू ,सुंदर कैवर्त, अमृत साहू, विशाल सिंह ठाकुर ,विशाल विश्वकर्मा, अमित यादव, नवीन पाली, रोशन सिंह, डोमन धनकर, सागर कुमार कैवर्त ,रितेश पांडे, सुरेंद्र सिंगरौल ,महेंद्र कुमार जयसवाल, प्रमोद ध्रुवंशी, हेमंत पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सभी कर्मठ कार्यकर्ता गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।