नक्सल प्रभावित परतापुर थाना क्षेत्र में विक्रम बाजार में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को समझाइश दिया गया।

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–9.5.22

नक्सल प्रभावित परतापुर थाना क्षेत्र में विक्रम बाजार में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को समझाइश दिया गया।

पखांजूर–
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के आदेश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर रवि कुमार कुजूर के निर्देशानुसार परतापुर थाना क्षेत्र के ग्रामों को बीट में विभाजित कर नक्सल प्रभावित एवं संवेदनशील ग्राम पीवी 124 अविनाश नगर के साप्ताहिक बाजार में परतापुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना लगाया गया। बाजार में दूर दराज से आए ग्रामीण एवं व्यापारियों को उनके गांव में किसी भी प्रकार की मूलभूत समस्या जैसे बिजली, पानी, स्कूल भवन, स्कूल के बाउंड्रीवाल, खेल मैदान, बोर खराब हो, तालाब निर्माण कराना हो, नाली निर्माण आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत करने समझाई दिया गया साथ ही साइबर क्राइम, महिला संबंधी अपराध, बाल अपराध, बाल श्रम नाबालिक लड़की, लड़का का विवाह नहीं कराने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। बस्तर टाइगर भर्ती प्रक्रिया दिनांक 9.05 .2022 को आरंभ होने के संबंध में बाजार में आए युवाओं को अवगत कराया गया। इस प्रकार की गतिविधियों को प्रत्येक गांव बीट में जाकर आम जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 7.5 .2022 को ग्राम पीवी 71, 72 चंदनपुर में भी जागरूकता अभियान चलाया गया है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत की गई इस कार्यवाही में थाना प्रभारी परतापुर एसआई राजेश कुमार राठौर, एएसआई खेमराज जैन, नारायण सिंह ठाकुर व अन्य थाना स्टाफ सम्मिलित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button