
कलेक्टर ने आरबीसी 6/4 के तहत् संबंधित हितग्राहियों को 28 लाख चेक वितरण किया
जशपुरनगर 28 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में आर.बी.सी.- 6/4 के तहत् संबंधित हितग्राहियों को 4-4 लाख का सहायता राशि का चेक वितरण किया। इनमें हर्राडीपा के श्री रंजन राम, ग्राम भेलवाडीह के श्री दीपक किण्डो, राईकोना के श्री अरूण राम, ग्राम बड़ाबनई के श्रीमती कर्मावती, लोदाम के श्री श्याम सुन्दर सिंह, श्री धनीराम और बड़ाकरौंजा के श्रीमती बलमदिना शामिल हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, एसडीएम कुनकुरी श्री रवि राही उपस्थित थे।