
ट्रेक्टर से दब कर हुई युवक की मौत मामला महासमुंद जिले का
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
महासमुंद : प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक गोपेन्द्र यादव पिता गौरसिंग यादव उम्र 22 वर्ष साकिन पचरी थाना पटेवा जिला महासमुंद का मर्ग जांच किया । जांच पर पाया कि 17 दिसम्बर 2021 को मृतक गोपेन्द्र यादव अपने साथी पालेश्वर डड़सेना, मुकेश सोनवानी एवं वाहन मालक के पिता संतराम डड़सेना के साथ ट्रेक्टर वाहन सोनालिका क्रमांक CG 06 GV 2892 में चालक गोवर्धन दीवान के साथ धान भरकर ग्राम पचरी से ग्राम बनपचरी सोसायटी आया था, सोसायटी में धान खाली कर वापस ग्राम पचरी जा रहे थे मृतक गोपेन्द्र यादव एवं अन्य लोग ट्रेक्टर इंजन के दाहिने बांये सपोर्टिंग मडगार्ड में बैठे थे । ट्रेक्टर वाहन चालक गोवर्धन दीवान ट्रेक्टर वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से दोपहर करीबन 02/30 बजे NH 53 रोड दर्रीपड़ाव के पास ट्रेक्टर इंजन के सपोर्टिंग मडगार्ड में बैठे गोपेन्द्र यादव नीचे गिर जाने से ट्रेक्टर इंजन के पिछला बड़ा चक्का के नीचे दब जाने से सिर में चोट आया था जिसे डायल 112 में उपचार हेतु शासकीय अस्पताल तुमगांव ले गये थे डाक्टर द्वारा मृत्यु होना पाया गया.
मार्ग जांच पर ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG O6 GV 2892के चालक आरोपी गोवर्धन दीवान उम्र 25 वर्ष साकीन छिन्दौली थाना पटेवा जिला महासमुंद का कृत्य अपराध धारा 304(A) भादवी का घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया