➡️ मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत*
*➡️ आरोपी को उशलापुर में चलती ट्रेन से किया गिरफ्तार।*
*➡️ नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर ले जा रहा था,दिल्ली।*
—–
मामला जशपुर जिला का है जहां दिनांक 17.12.24 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जिला सक्ति का निवासी है व वर्तमान में जशपुर स्थित एक ईट के भट्ठे में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मजदूरी का काम करता है,। दिनांक 15.12.24 को मजदूरी कर रात्रि में खाना खाकर घर में सोए थे, की रात्रि 1 बजे के लगभग मेरी छोटी बेटी उठी और देखी कि उसकी बड़ी बहन बिस्तर में नहीं है, उसके द्वारा प्रार्थी को बताने पर प्रार्थी, उसकी पत्नी , व ईट भट्ठा में काम करने वाले अन्य मजदूरों के साथ पता तलाश किए, कहीं पता नहीं चलने पर प्रार्थी को संदेह हुआ कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं ले गया है,।
रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बी एन एस की धारा 137(2),87 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान साइबर सेल की सहायता से नाबालिक पीड़िता की मोबाइल लोकेशन बिलासपुर उसलापुर पाए जाने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ( भा. पु.से) के दिशा निर्देश पर प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर श्री रविशंकर तिवारी द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए टीम बिलासपुर उसलापुर रवाना किया , साथ ही रेलवे पुलिस बिलासपुर से भी लगातार संपर्क किया जाता रहा । उसलापुर, बिलासपुर पहुंच जशपुर पुलिस द्वारा चलती ट्रेन से नाबालिक अपहृता को आरोपी रूप कुमार खूंटे पिता हेतु राम खूंटे उम्र 24 वर्ष के कब्जे से बरामद कर वापस जशपुर लाया गया ।
उक्त संबंध में पीड़िता ने बताया कि आरोपी रूपकुमार द्वारा पीड़िता को प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर बहला फुसलाकर कर दिल्ली ले जा रहा था।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपराध करना स्वीकार करने से आरोपी रूपनारायण पिता हेतु राम खूंटे उम्र 24 वर्ष निवासी देवरमाल देवरी जिला सक्ति के विरुद्ध बी एन एस की धारा 137(2),87 पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त विवेचना कार्यवाही व नाबालिक अपहृता की बरामदगी एवम आरोपी की गिरफ्तारी में डी एस डी अजाक/क्राइम श्री भावेश समरथ, निरीक्षक श्री रवि शंकर तिवारी प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सहायक उप निरीक्षक दिलबंधन भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।