
नारायणपुर / दंतेवाड़ा,: नेंदुर-गवाडी मुठभेड़ : “माड़ बचाओ अभियान” अंतर्गत ऑपरेशन मानसून में नारायणपुर पुलिस की बड़ी सफलता
बरसात और दुर्गम अबूझमाड़ के बीच नारायणपुर व दंतेवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। नेंदुर-गवाडी के जंगल में डीआरजी और एसटीएफ की टीमों ने भीषण मुठ

नारायणपुर / दंतेवाड़ा : भारी बरसात और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में नारायणपुर पुलिस, दंतेवाड़ा डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। अभियान के दौरान प्लाटून नंबर 16 के कमांडर (पीपीसी सचिव) एवं ₹8 लाख के ईनामी नक्सली सोढ़ी विमला को मुठभेड़ में मार गिराया गया।
घटना का विवरण: 04.09.2025 को अबूझमाड़ के संवेदनशील ग्राम बोण्डोस, नेंदुर, गवाडी एवं आसपास क्षेत्रों में सक्रिय नक्सलियों की उपस्थिति की विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार नारायणपुर व दंतेवाड़ा डीआरजी तथा एसटीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया।
05.09.2025 को नेंदुर-गवाडी के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने तत्काल आड़ लेकर आत्मसुरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।
लंबे समय तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले, वहीं एक महिला वर्दीधारी नक्सली का शव एवं भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए।
मारे गए नक्सली की पहचान:
- सोढ़ी विमला, प्लाटून नंबर-16 कमांडर (पीपीसी सचिव)
- निवासी : ग्राम डब्बाकोंटा, थाना चिंतागुफा, जिला सुकमा
- ईनामी राशि : ₹8 लाख
बरामद हथियार व सामग्री:
- .303 रायफल – 01 नग
- बीजीएल लांचर – 02 नग
- .315 बोर रायफल – 01 नग
- बीजीएल सेल – 05 नग
- जिलेटिन स्टिक (तरल विस्फोटक) – 19 किलो
- रेडियो सेट – 01 नग
- इलेक्ट्रॉनिक स्वीच (कार प्रकार) – 01 नग
- अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री
पदाधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण:
इस अभियान की निगरानी भा.पु.से. श्री सुन्दरराज पी. (आईजी बस्तर), श्री अमित कांबले (डीआईजी कांकेर), श्री कमललोचन कश्यप (डीआईजी दंतेवाड़ा), श्री रोबिनसन गुड़िया (एसपी नारायणपुर), श्री गौरव राय (एसपी दंतेवाड़ा), श्री स्मृतिक राजनाला (एसपी ऑप्स एसटीएफ), श्री अक्षय साबद्रा (एसपी ऑप्स नारायणपुर), श्री अजय कुमार (एसपी ऑप्स नारायणपुर), श्री अभिषेक केसरी (एसडीओपी छोटेड़ोगर), श्री लौकेश बंसल (एसडीओपी नारायणपुर), श्री मनोज मण्डावी (उपुअ नक्सल ऑप्स) एवं डॉ. प्रशांत देवांगन (उपुअ डीआरजी) द्वारा किया गया।
एसपी नारायणपुर का बयान:
“अबूझमाड़ अब नक्सलियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा। मानसून जैसी परिस्थितियों में भी लगातार ऑपरेशन से नक्सलियों की रीढ़ टूट चुकी है। नक्सली विचारधारा से प्रभावित युवाओं से अपील है कि वे आत्मसमर्पण कर सम्मानजनक जीवन अपनाएं।”
आईजी बस्तर का बयान:
“पूरे बस्तर संभाग में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के विरुद्ध सशक्त अभियान जारी है। यह सफलता सुरक्षा बलों के दृढ़ निश्चय का प्रतीक है कि बस्तर में स्थायी शांति और प्रगति स्थापित की जाएगी।”
पुलिस की अपील:
- आम नागरिक किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
- माओवादी विचारधारा से प्रभावित लोग आत्मसमर्पण कर शासन की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं।
–0–
✍️ (2) मीडिया रिपोर्ट फॉर्मेट
नारायणपुर-दंतेवाड़ा में बड़ी मुठभेड़, 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर
नारायणपुर | 06 सितम्बर 2025
बरसात और दुर्गम अबूझमाड़ के बीच नारायणपुर व दंतेवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। नेंदुर-गवाडी के जंगल में डीआरजी और एसटीएफ की टीमों ने भीषण मुठ