छत्तीसगढ़
पंचायत सविचों ने रैली निकाल अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर किया प्रदर्शन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
। छ.ग. प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आंदोलन पर पूरे प्रदेश में कार्यरत 11662 सचिवों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 2 साल बाद शासकीयकरण करने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन का आगाज किया। प्रदेश के सभी पंचायत सचिवों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का बिगुल फुंक दिया है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा नेे बताया कि प्रदेश पंचायत सचिव की प्रांतीय आव्हान पर प्रदेशाध्यक्ष तुलसी साहू के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष कामता साहू कार्यकारी अध्यक्ष धनेश्वर साहू के नेतृत्व में बलौदाबाजार जिला के अन्तर्गत भाठापारा, सिमगा, पलारी, कसडोल, बिलाईगढ़,, बलौदाबाजार, में कार्यरत पंचायत सचिवों ने अपनी एक सुत्रीय मांग 2 वर्ष पश्चात शासकीयकरण को लेकर जिला मुख्यालय में दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन कर शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वादा खिलापी का आरोप लगाया गया, साथ ही दशहरा मैदान से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए जनपद पंचायत मार्ग से डेढ़ किमी रैली निकालकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा गया। जिसके पश्चात जिला पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. परिहा आलम सिद्धीकी को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन को प्रदेशाध्यक्ष तुलसी साहू जिलाध्यक्ष कामता साहू जिला सचिव कमल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेश्वर साहू, ईश्वरी पटेल, पलारी ब्लाॅक अध्यक्ष नरेन्द्र चन्द्राकर, बलदाउ साहू, प्रसेन्न भट्ट, नारायण साहू, खडानंद वर्मा, पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता गौरीशंकर वैष्णव ने संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत सचिवों द्वारा शासन के 29 विभागों का संचालन करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करते है। समस्त प्रकार के शासन के योजनाओं को धरातल स्तर पर लागू करने में सचिवों की अहम भूमिका रहती हैै। वर्तमान में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में जब सब अधिकारी कर्मचारी डरकर भागते थे उस विषम परिस्थिति में माह फरवरी से अभी तक लगातार संक्रमण की रोकथाम में लगे हुए है। इस वैश्विक महामारी में अब तक 26 सचिव ऐसे है जिन्होंने कोरोना की जंग हारकर जीवन लिला समाप्त कर दिये। उसके बाद भी शासन सचिवों कों हमेशा छलने का कार्य किया है। बलौदाबाजार के दशहरा मैदान से कलेक्टर तक निकाले गए रैली में पदाधिकारियों के साथ-साथ बालाराम वर्मा, श्री कुमार यादव, वेदप्रकाश वर्मा, सहदेव साहू, महेश्वर वैष्णव, मन्नूलाल वर्मा, चैतराम टण्डन, शशीभूषण नायक, ज्ञानचंद नायक, गुलाब पटेल, कमल, मोनीलाल, राजेश वैष्णव, दिनदयाल कन्नौजे, मनोज कुमार, द्वारपाल सेन, सुरेश देवांगन, विनोद वैष्णव, विजय कुमार, डायमण्ड वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।