
पत्नी को तलाक देकर शिक्षक ने शिक्षिका के साथ किया दुष्कर्म, परेशान होकर टीचर ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार
दुर्ग। जिले में धमधा पुलिस ने एक शिक्षक को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, एक शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि शिक्षक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और फिर शादी से इंकार कर दिया। शिक्षिका की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना धमधा पुलिस थाना क्षेत्र का है। आरोपी सहायक ग्रेड 3 में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। आरोपी शिक्षिक ने अपनी पत्नी को जनवरी में तलाक देकर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाया। जिसके बाद शादी से मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई।