
पशु बलि प्रथा का किया गया विरोध सौंपा गया ज्ञापन
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*पशु बलि प्रथा का किया विरोध, सौंपा ज्ञापन
बेमेतरा ==सर्व ब्राह्मण समाज के उप प्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय, जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा ,अनिल मिश्रा,शिवम तिवारी के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन जिलाधीश बेमेतरा के नाम से डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश वर्मा को सोपा गया ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया है कि बेमेतरा जिला के अनेक धार्मिक स्थलों पर पशु बलि प्रथा को रोका जाय सर्व ब्राह्मण समाज जिला बेमेतरा के द्वारा कहा गया है कई वर्षों से ज्ञापन देकर पशु बलि प्रथा रोकने की मांग किया जाता रहा है किन्तु जिला प्रशासन के द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है वैश्विक महामारी के वक्त भी यहां पर अधिक संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो रहे थे इससे कोरोना जैसी महामारी फैलने का अंदेशा रहता है ।
सर्व ब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय नें कहा भारत के कुछ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कलकत्ता, कामाख्या,बनारस सहिंत छत्तीसगढ़ में भी पशु बलि के अनेक स्थानों पर पशु बलि सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयास से बंद हुई है। लेकिन बेमेतरा जिला के ग्राम-सण्डी में स्थित सिध्दि मंदिर के आसपास अभी भी हजारों की संख्या में बकरे का बलि देकर शराब और मांस की पार्टी किया जाता है जिसके कारण वहां का वातावरण दूषित हो रहा है हजारों की संख्या में शराब की बोतलें एवं मांस और हड्डियों के टुकड़े से यहां गंदगी का साम्राज्य है इस पर जिला प्रशासन को रोक लगानी चाहिए एवं निरिह पशुओं को बलि से बचाना चाहिए इस क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के , सहयोग तथा सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जनजागरण अनिवार्य है इससे इस समस्या का समाधान हो सकता है।