पिंटू महादेवा के खिलाफ  कांग्रेसियों ने दर्ज कराई शिकायत मामला राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी से जुड़ा

रायगढ़, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता पिंटू महादेवा द्वारा एक टेलीविजन डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कथित तौर पर “गोली मारने” की धमकी दिए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी राजनीति गरमा गई है। इस विवादित बयान को लेकर रायगढ़ के स्थानीय कांग्रेसियों ने पिंटू महादेवा के खिलाफ रायगढ़ सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
पिंटू महादेवा, जो बीजेपी के पैनलिस्ट के रूप में एक मलयालम न्यूज़ चैनल की डिबेट में शामिल हुए थे, पर आरोप है कि उन्होंने चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी। यह बयान उस समय आया जब राहुल गांधी देश से बाहर थे।
इस बयान के सामने आते ही कांग्रेस पार्टी ने देश भर में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे एक गंभीर आपराधिक कृत्य बताया है। ग्रामीण जिला अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश है जो विपक्ष के नेता की आवाज़ को दबाने के उद्देश्य से दी गई है।
रायगढ़ में कांग्रेस ने की कार्यवाही की मांग
इसी क्रम में, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, नगेंद्र नेगी, अनिल चीकू अग्रवाल, शाखा यादव, विकास शर्मा, प्रवक्ता दीपक मंडल, दयाराम धुर्वे, राकेश पांडेय, आरिफ हुसैन,अज्ञात मलहोत्रा, श्रीमती संजुक्ता सिंह राजपूत, यशोदा कश्यप, लोकेश साहू, सत्य प्रकाश शर्मा, संजय देवांगन, नवाब, रजत गोयल, अभिषेक शर्मा,अनमोल अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता और नेताओं ने एकजुट होकर पिंटू महादेवा के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने पुलिस से पिंटू महादेवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कानून के अनुसार सख्त कदम उठाने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र और संवैधानिक राजनीति पर हमला बताया है और कहा है कि इस तरह की हिंसात्मक सोच को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस के अनिल शुक्ला ने इस बयान को महात्मा गांधी की हत्या वाली मानसिकता से जोड़ते हुए बीजेपी से भी मांग की है कि वह अपने प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत पार्टी स्तर पर कार्यवाही करे और सार्वजनिक रूप से माफी माँगे।
इस मामले में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी कांग्रेस द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, और केरल पुलिस ने भी कांग्रेस नेता की शिकायत पर पिंटू महादेवा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रायगढ़ पुलिस ने शिकायत को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में रायगढ़ पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी या नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button