छत्तीसगढ़
पूरी तरह अनलॉक हुआ रायपुर, शादी में आ सकेंगे अनलिमिटेड मेहमान, पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे शापिंग मॉल सिनेमाघर
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब पूरी तरह से अनलॉक हो गया है। शापिंग मॉल, जिम, सिनेमाघर, लाइब्रेरी और स्वीमिंग पूल में अब 50 फीसदी की बंदिश हटा दी गई है। शादी समारोह को लेकर सभी तरह की पाबंदी हटा दी गई है। अब तक विवाह स्थल पर 50 फीसदी उपस्थिति की अनुमति थी। इसे भी खत्म कर दिया गया है।
शादी के लिए अब पहले से तहसील ऑफिस से अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं है। पहले की तरह ही बिना आवेदन के शादी समारोह आयोजित किए जा सकते हैं। कोरोना के हर दिन 5 से कम मरीज मिल रहे हैं। शहर में मरीजों की संख्या कम होने से कंटेनमेंट जोन पहले ही खत्म कर दिए गए हैं।
आदेश में कहा गया है कि कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क, सेनेटाइजर और सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।