रायगढ़ :कल दिनांक 27अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का शाहिद विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में जिले के चारों विधानसभा के प्रत्याशियों की मौजूदगी में एक सभा का आयोजन किया गया था
जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा का मुख्य केंद्र बिंदु ओपी चौधरी रहे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अपने संबोधन दौरान सबसे ज्यादा ओपी चौधरी का जिक्र किया उन्होंने कहाँ की पिछले चुनाव में खरसिया से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी और वर्तमान में रायगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी हैं और खरसिया को छोड़कर रायगढ़ में कहर बरसाने आए प्रत्याशी ओपी चौधरी का क्या हाल करना है आप लोग बखूबी जानते हैं ओपी चौधरी को रायगढ़ से भी भगाना है उन्होंने अपने भाषण में ओपी चौधरी 10 से 15 बार जिक्र किया सवाल यह बनता है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के लिए ओपी चौधरी इतना मायने रखते हैं कि प्रदेश और अन्य विधानसभा का जिक्र कम करते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का पूरा केंद्र बिंदु ओपी चौधरी ही रहे सवाल यही खड़ा होता है कि कहीं ना कहीं राजनीति गलियारों या रायगढ़ विधानसभा में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का जिक्र करने से ओपी चौधरी का चर्चा जोरों पर होने लगी है की आखिर इतना ओपी के विषय में प्रदेश के मुखिया का जिक्र करना कही ओपी चौधरी बड़े खिलाड़ी तो नहीं है जिसका जिक्र बार बार जिक्र कर रहे थे जो भाजपा से किनारा करने लगे थे अचानक भाजपा की तरह एक बार पुनः अपना रुख अपना लिए हैं हालांकि पूरा मामला 3 दिसबर को दूध का दूध और पानी का पानी हों जाएगा
सभा स्थल में मौजूद सभी प्रतिभावी विधायक प्रत्याशीयों ने अपना-अपना संबोधन करते हुए आपने सरकार की योजनाओं के बारे में संबोधन के जरिए आम जनता को बताया कि हमारी सरकार भाजपा के 15 के साल की तुलना में कहीं अच्छी है कांग्रेस की 5 साल की भूपेश सरकार ने जो घोषणा किया था उसको पूरा किया यही किसान का कर्ज माफ हो या धान खरीदी का मामला हों या फिर बिजली बिल आधा करने की बात हो प्रदेश के भूपेश सरकार और किसान के बेटा ने जो घोषणा किया था उसे पूरा किया अब आपकी बारी है एक बार पुनः पंजा छाप पर बटन दबाकर कांग्रेस की सरकार बनाएं
वही शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने भी अपने संबोधन में कहाँ की प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी हुई है तब से छत्तीसगढ़िया भाइयों का मान सम्मान बड़ा है चाहे छत्तीसगढ़िया व्यंजन हो छत्तीसगढ़ी त्यौहार के समय छुट्टी की बात हो यहां तक कि देश-विदेश में भी छत्तीसगढ़ी लोगो का सम्मान मिला है
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में सरकारी योजनाओं का जिक्र किया ही किया साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोबारा कांग्रेस की सरकार बनती है तो एक बार पुनः किसान का कर्ज माफ किया जाएगा और 1 नवंबर से धान खरीदी 2840 रुपया के दर से किया उन्होंने रायगढ़ जिले के सभी विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी जीतने की अपील की