दिनेश दुबे
आप की आवाज
प्रदेश सरकार धान ख़रीदी के लिये बारदाना की कमी दुर करे —योगेश तिवारी
बेमेतरा —किसान नेता योगेश तिवारी ने कहां कि बेमेतरा ज़िले के लगभग सभी धान ख़रीदी केन्द्र में बारदानों की कमी होने के कारण से किसान धान नहीं बेच पा रहे है, टोकन लेकर भटक रहे है ।
22 दिसंबर को बेमेतरा विधानसभा के सोसायटी का दौरा कर किसानों से मुलाक़ात कर किसानों की समस्याओं से अवगत होगे ।य तिवारी ने कहां प्रदेश सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है की खुद को किसान पुत्र कहने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सत्ता में आते ही दो साल से धान खरीदी की शुरुवात की तारीख 1 नवम्बर से बढ़ाकर 1 दिसंबर कर दी है। टोकन नम्बर की डेट मिलने के बाद भी किसान धान नही बेच पा रहे हैं धान सूखने से वेट- लॉस, बारिश और चूहों से भारी नुकसान हुआ है। धान में अंकुरण होकर एक बड़ा हिस्सा, लगभग 20% खराब हो जाता है ।किसानों के चेहरे में साफ़ साफ़ चिन्ता की लकीर नज़र आ रही है ।देखा जाये तो किसान हालत हमेशा बत से बतर हो रही है ।पिछले दस महीने से करोना के चलते किसान और आम जनता परेशान है ।कभी किसान के नाप कर रक़बा कम कर रही है सरकार तो कभी 1 नवम्बर से धान नहीं ख़रीदने की बात कहं रही है और 1दिसम्बर को ख़रीद की शुरुआत की ।प्रदेश के किसानों का हाल बेहाल है ।किसान नेता योगेश तिवारी ने कहां कि प्रदेश की सरकार बारदाने की कमी दुर करे । प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री भुपेश बघेल से निवेदन करते हैं कि किसानों का धान की खरीदी के लिये बारदाने की कमी दुर करे और किसानों की धान ख़रीदी का समय सीमा बढाये !