Jio ‘मस्त’ बाकी पस्त! नए Plan ने जीता यूजर्स का दिल, रोज पाएं 2GB डेटा और Free मिलेगा Disney+ Hotstar

नई दिल्ली. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने डेली डेटा प्रीपेड प्लान को फिर से पेश किया है जो ओटीटी लाभों के साथ आता है. रिलायंस जियो ओटीटी लाभों के साथ कई प्रीपेड प्लान्स प्रदान कर रहा है और 499 रुपये के प्लान को एक बार फिर से अपने डेली डेटा प्रीपेड प्लान्स में जोड़ा गया है जो एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच के साथ आता है. जियो के सस्ते प्लान के साथ रोज 2GB डेटा मिलेगा और Disney+ Hotstar भी फ्री मिलेगा. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में…

Jio का 499 रुपये वाला Plan

Reliance Jio ने अपने प्रीपेड ऑफर की सूची में 499 रुपये का प्लान जोड़ा है. 499 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैधता अवधि के साथ आता है और वैधता अवधि तक प्रत्येक दिन 2GB डेटा प्रदान करता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं. इस प्लान की खरीदारी के साथ नए यूजर्स को जियो प्राइम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. प्रति दिन 2GB की निर्धारित सीमा के पूरा होने के बाद, यूजर 64 Kbps पर अनलिमिटेड डेटा का आनंद ले सकते हैं.

इन लाभों के अलावा, प्रीपेड प्लान Disney+ Hotstar के एक्सेस के साथ आता है. इस योजना की खरीद के साथ, यूजर बिना किसी अतिरिक्त लागत के ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़नी + हॉटस्टार की सदस्यता एक साल के लिए 499 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं. यह योजना कुछ Jio एप्लिकेशन जैसे कि Jio Cinema, Jio TV और भी बहुत कुछ प्रदान करती है.

Reliance Jio के अन्य प्रीपेड प्लान जो Disney+ Hotstar देते हैं

जियो के 601 रपपये वाले प्लान के साथ भी Disney+ Hotstar दिया जाता है इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है, इसमें यूजर को प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है. जियो के 799 रुपये और 1,066 रुपये वाले प्लान के साथ भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button