
शहतूत की खेती के लिए 5 लाख प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देगी सरकार= डॉक्टर सौरभ निर्वाणी
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*शहतूत की खेती के लिए 5 लाख प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देगी सरकार:डॉ सौरभ निर्वाणी*
*किसान कांग्रेस पंचायतों में लगाएगी शहतूत प्रोत्साहन शिविर:अविनाश तिवारी,डॉ सौरभ निर्वाणी*
बेमेतरा=जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार आई है किसानों की स्थिति में आमूल चूल बदलाव आया है,किसान न्याय योजना ने जहाँ कृषि को फायदेमंद बना दिया वहीं बहुत से पढ़े लिखे युवा शहर की अस्थाई नौकरियों को छोड़ पुनः कृषि में अपनी संभावनाओं को तलाश रहे हैं,और अभिभावक किसान भी उनके इस निर्णय का पूरा सम्मान कर मदद कर रहे हैं, नतीजा यह है कि शहरों में 15 /20 हजार के मासिक वेतन पर काम के बजाय युवा अपने 4 से 5 एकड़ की पैतृक खेती से उन्नत एवं आधुनिक कृषि से सालाना 3 से 4 लाख रुपये गांव में रहकर ही कमा सक रहे हैं, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी और प्रदेश महासचिव डॉ सौरभ निर्वाणी ने बताया कि सरकार की ग्रामोद्योग विभाग की ‘सिल्क समग्र-2’ योजना के अनुसार किसानों को शहतूत की खेती के लिए 5 लाख रुपये प्रति एकड़ सीमांत किसानों को प्रोतसाहन राशि दिया जाएगा,जिसमे 60 हजार रुपये पौधा रोपण,60 हजार सिचाई,3 लाख 25 हजार कृमिपालन भवन के निर्माण के लिए,50 हजार कृमिपालन उपकरण और 5 हजार निः संक्रमण के लिए दिया जाएगा
*,डॉ निर्वाणी ने यह भी बताया कि रेशम संचालानय द्वारा प्रति एकड़ पौधरोपण पर किसानों को 1 लाख 29 हजार 6 सौ की वार्षिक आमदानी भी मिलेगी,शहतूत की खेती बहुत ही कम पानी में होती है ,ऐसे खेत जहाँ सिचाई की व्यवस्था न के भी बराबर हो शहतूत किसान लगा सकेंगे,इसकी खेती के लिए लाल दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है जिसमे जल जमाव न हो, किसान कांग्रेस इसके लिए बाकायदा कलस्टर वॉर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर तकनीकी और प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने मदद करेगी,मनरेगा के तहत किसानों की खेती का कार्य कराया जाने का भी प्रावधान है,जिले में कम सिंचित क्षेत्रों में इसकी खेती कर लाखों का आय अर्जित कर सकते हैं,किसान कांग्रेस द्वारा जिले के समाधान महाविद्यालय में शहतूत खेती और रेशम के कीट ककून पालन के लिए निःशुल्क कार्यशाला किसानों के लिए आयोजित कर जिले में रेशम उत्पादन की सम्पूर्ण प्रक्रिया और सरकारी अनुदान की जानकारी दी जायेगी, ग्रमीण क्षेत्रों से आये किसानों को भोजन की व्यवस्था भी किसान कांग्रेस के नेता द्वय ने रखने की बात कही है…
