
बबुल के पेड़ में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पैजनी में एक युवक ने अपने गांव के खार में बबुल के पेड़ में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक के द्वारा फांसी लगाने की जानकारी लोगो को मिलते ही घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगो की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। वही, मृतक के परिजनो ने इसकी सूचना लवन चौकी को दिया गया।
चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पैंजनी का युवक सुखराम उर्फ राजू साहू पिता किरितराम साहू उम्र 30 वर्ष के द्वारा 14 जनवरी के शांम-रात्रि को अपने गांव के रवि बुड़ान खार में बबुल के पेड़ में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। फांसी लगाने की जानकारी मृतक के चाचा के द्वारा लवन पुलिस को दिया गया। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर लोगों से पंचनामा लेने के पश्चात मर्ग शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पोस्ट मार्टम कराने के पश्चात शव को परिजनो को सौप दिया गया है। मृतक के द्वारा किस वजह से आत्महत्या किया गया है, इसकी जानकारी पुलिस को अभी तक नहीं मिली है। लवन पुलिस ने मर्ग कायम करने के पश्चात विवेचना जारी कर दिया है।