
बरमकेला आबकारी ने जप्त की वेगनार कार में 20 लीटर अवैध मदिरा
कलेक्टर रायगढ़ श्री भीम सिंह और सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल ने अवैध मदिरा पर सख्ती से रोकथाम लगाने स्टाफ को निर्देशित किया है।
आबकारी अधिकारी श्री रमेश अग्रवाल ने ओडिशा राज्य के सीमावर्ती गांवों से मदिरा तस्करी की जानकारी मिलने पर वाहन चैकिंग अभियान की माॅनिटरिेग की। मुखबीर से सूचना मिलने पर बरमकेला क्षेत्र मे ओडिशा के सीमावर्ती घोघरा गांव के पास आबकारी अमले ने दुलोपाली रोड में नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की।
दुलोपाली बाजार चैक के पास घोघरा की ओर से आ रहे वैगनार सीजी 10 बीसी 8378 को रोककर उसकी तलाशी ली गई जिसमें कार की डिक्की से एक सफेद जरीकेन में 20 लीटर महुआ मदिरा बरामद की गई। वाहन चालक भोजराम इन्दवार पिता हरी जाति झारा उम्र 48 साल निवासी विणुपाली थाना डोंगरीपाली बरमकेला जिला-रायगढ़ को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) 59 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर रायगढ़ जेल दाखिल किया गया। अवैध मदिरा परिवहन में जप्त वेगनँार को राजसात करने कलेक्टर कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुसौर तहसील के गांव धरमपुर में आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार को अवैध शराब बेचने की सूचना मिलने पर छापामार कार्यवाही की गई, जिसमें शिवकुमार चौहान के घर की तलाशी ली गई। शिवकुमार के घर के कमरे से एक जरिकेन में भरा हुआ तीन लीटर शराब छुपाकर रखा हुआ बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की गई।
उपरोक्त छापामार कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक अनिल बंजारे के साथ आरक्षकों दसराम सिदार भेखराम पटेल और वाहन चालक सुनील की सराहनीय भूमिका रही।