धूमधाम से मना बाल दिवस | १४ नवंबर से नर्सरी क्लास सेजस लाला लाजपत राय में उत्घाटन किया गया ।
बिलासपुर –:बाल दिवस के अवसर पर सेजस लाला लाजपत राय के शिक्षकों द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से बाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शिल्पी चौधरी उपस्थित रही.इस अवसर पर
२१ बचों के प्रवेश के साथ नर्सरी क्लास की शुरुआत की गई । यह एक पॉइलेट प्रोजेक्ट के तोर पर २ आत्मानंद स्कूल में शुरुआत की गई है ।
शाला के प्राचार्य राजेश गुप्ता ,प्रधान पाठक मिडिल स्कूल शैलेंद्र सिंहासन, प्रधान पाठक श्रीकांत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नन्हे बच्चों द्वारा बहुत ही रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें लाभांश सराफ, दिव्या पहाड़ी के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया । अदिति नामदेव के द्वारा एकल नृत्य।
कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों के द्वारा वेशभूषा व नृत्य की प्रस्तुति दी गई । बी एड छात्र छात्राओं द्वारा भी कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया जिसमें समूह गान, राजकीय गीत, प्रेरणा गीत रहा।
नन्हें-नन्हें छोटे छोटे बच्चों को स्कूल बहुत ही प्यारा लग रहा था ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सरिता सराफ,श्रीमती रिचा तिवारी, करुणा श्री, राजेश्वरी तिवारी ,अनुपमा वाजपेई , तनुप्रिया ताम्रकार, रेणु गोड,सावित्री नायक, श्रद्धा सुषमा सिंह ,शिवांगी अग्रवाल आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।