
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने क्षेत्र किया दौरा कर ग्रामीणों ने बताया समस्या
सूरजपुर -आपकी-आवाज़ /मोहिबुल हसन (लोलो)…..मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी ने ग्राम बरपटिया में ग्रामीणों के साथ भ्रमण करते हुए ग्रामीणों की समस्या सुनी।ग्रामीणों ने खुल कर अपनी समस्याएं बताई जिसमे पुल पुलिया समेत स्टॉप डेम ,सोलर पंप आदि की मांग रखी जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मरावी ने अधिकारियों से चर्चा कर आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने बताया कि एक सोलर पंप खराब पड़ा हुआ है जिस पर उन्होंने तत्काल बनवाने का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि इस सोलर पंप से लगभग 50 घर के व्यक्ति पानी पीते हैं।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी की मांग पर 2 दिन के अंदर आपके सोलर पंप को सुधार करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण बैंक गोविंदपुर में सभी ग्राहक वापस जाते हैं। बैंक मैनेजर द्वारा बताया जाता है की मशीन खराब होने के कारण आप का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। इस पर इस पर श्री मरावी जी बात कर सुधार करने की बात कही है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भजन सिंह मरावी, बलदेव सिंह, पुरुषोत्तम, बाबूलाल, बाल गोविंद, बन्नो स्वरूप अमृत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।