बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा सीमा मार्ग पर बोराई नदी पुल का एक हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त   राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर वैकल्पिक मार्ग निर्धारित

पुल बंद रहने के दौरान जनसामान्य भाठागांव से बरगढ़ तक पुराने बीटी सतह युक्त 1.5 कि.मी. वैकल्पिक मार्ग से कर सकेंगे आवागमन

रायगढ़, 6 अगस्त 2025/ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49, जो बिलासपुर से रायगढ़ होते हुए ओडिशा सीमा तक जाता है, उस पर स्थित भाठागांव-बरगढ़ के मध्य बोराई नदी पर बने तीन स्पैन वाले मध्यम पुल का पहला स्पैन (बिलासपुर की तरफ) हाल ही में क्षतिग्रस्त हो गया है।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में यात्रियों की सुरक्षा और संभावित जान-माल की हानि को ध्यान में रखते हुए संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा तत्काल आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ईई एनएच बिलासपुर नितेश तिवारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत एवं नवीन स्लैब की ढलाई का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। नवीन स्लैब ढलाई हेतु विद्यमान राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग 45 दिनों के लिए आगामी आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।
पुल के बंद रहने के दौरान नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए भाठागांव से बरगढ़ तक 1.5 किलोमीटर लंबे बीटी सतह युक्त पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चयनित किया गया है। यह मार्ग पूरी तरह चालू है और छोटे-बड़े वाहनों के सुगम आवागमन हेतु उपयुक्त है। जनसामान्य निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करते हुए मरम्मत कार्य में सहयोग प्रदान करें। साथ ही मार्ग में लगाए गए संकेतों और निर्देशों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button