
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में पदस्थ डॉ सुरेश तिवारी, बीएमओ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ विकास पोद्दार, डॉ एस एस सिंह, डॉ निवेदिता, डॉ ओ एल वर्मन, डॉ अभिषेक मयंक, डॉ कीर्ति चौहान, सुलेमान खान, एस मंडल, संतोष, लक्ष्मी, दीक्षा, अनुपमा सिंह, जितेन्द्र, मुकेश, रौशन, द्वारिका एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने इस अवसर पर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों को केक व मिठाई खिलाई। साथ ही समस्त चिकित्सक व अधिकारी/कर्मचारियों से अपील की अपना जन्म दिन पोषण पुनर्वास केंद्र के बच्चों के साथ मनाए।