रहवासी क्षेत्र में ही चल रहा फ्लाइ ऐश की ईंट का कारखाना….. पूर्व में भी की जा चुकी है शिकायत, पर अब तक कार्यवाही नहीं होने से अवैध फ्लाइ ऐश ईंट कारखाना के मालिक के हौसले बुलंद…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज

छत्तीसगढ़ संविदा एवं ग्रामीण मजदूर संघ (इंटक) के अध्यक्ष सीताराम चौहान ने कार्रवाई ना होने पर लिखा कलेक्टर को स्मरण पत्र

कोरबा |नगर निगम के वार्ड नंबर 25 मानिकपुर में खाली पड़ी सरकारी जमीन जो की लोक कल्याणकारी हेतु प्रस्तावित था। जिस पर अवैध कब्जा कर बीते कुछ समय से फ्लाइ एस से ईंट बनाने का अवैध कारखाना संचालित हो रहा है। प्लांट लगाने को लेकर न तो नगर पालिका ने किसी प्रकार की अनुमति दी है और न ही प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय से किसी प्रकार की एनओसी ली गई है। मानिकपुर का ही रहने वाला कृष्ण कुमार (पिंटू) नामक व्यक्ति ने यह प्लांट लगाया है। आसपास के लोगों का कहना है कि कुछ भी बोलने पर अपनी ऊंची पहुंच के कारण मारपीट पर उतारू हो जाता है।

हैरत की बात यह है कि बिना किसी परमीशन के सालों से संचालित इस प्लांट पर अब तक किसी प्रकार की शासन प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है।

रहवासी क्षेत्र में नहीं दी जा सकती परमीशन: नगर पालिक निगम एक्ट के तहत रहवासी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के कारखाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। यहां तक की पानी पैकिंग के प्लांट को अनुमति देने पर पाबंती है, जबकि मानिकपुर के रहवासी क्षेत्र से लगकर तो यह फ्लाइ एस से ईंट बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा है। इससे उडऩे वाली डस्ट से कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का भी खतरा है। इसके बाद भी प्लांट संचालक पर जिम्मेदारों की रहमत बरस रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button