
पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़
धरमजयगढ़ के जेलपारा में स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत सोमवार को विद्यालय में साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय में अध्यनरत 116 छात्राओं को प्रिंसिपल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में साइकिल वितरित की गई। प्रारम्भ में विद्यालय के परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।आपको बता दें की राज्य सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 116 बालिकाओं को निश्शुल्क साइकिलें वितरित की गई।सायकल वितरण के कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता यूसुफ छाया,मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल के प्राचार्य वही के सिंह सहित स्कूल स्टाप और छात्राओं की उपस्थिति रही।