भूपेश सरकार की योजनाओं एवं विधायक प्रकाश नायक के कार्यों से प्रभावित होकरबोंदाटिकरा के 100 से अधिक महिला-पुरुषों ने किया कांग्रेस प्रवेश

कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह


रायगढ़।छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक के कार्यों से प्रभावित होकर शहर से लगे ग्राम गढ़उमरिया के बोंदाटिकरा मोहल्ले के 100 से अधिक महिला-पुरुषों ने कांग्रेस प्रवेश किया।यहाँ सोमवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक ने इन सभी लोगों को गमछा ओढ़ाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया।इस मौके पर विधायक ने उन्हें पार्टी में प्रवेश करने के लिए बधाई दी और कहा कि हमारी पार्टी में आपके शामिल होने से मजबूती मिलेगी।इस कार्यक्रम में बोंदाटिकरा के लोगों में कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर काफी उत्साह देखनें को मिला।
बोंदाटिकरा मोहल्ले में कांग्रेस प्रवेश का यह कार्यक्रम सोमवार की शाम करीब 4 बजे आयोजित था।रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने अपने पिताजी पूर्व मंत्री स्व.डॉ.शक्राजीत नायक व ग्राम गढ़उमरिया के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता स्व.प्रकाश कुमार पंडा के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यर्पण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।इसके पश्चात बोंदाटिकरा के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता शेख जुमन के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश कराया गया।विधायक प्रकाश नायक ने यहाँ महिला-पुरूष सहित 100 से अधिक लोगों को विधिवत पार्टी में प्रवेश कराकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।यहा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज बोंदाटिकरा में इतनी संख्या में लोगों को कांग्रेस प्रवेश करते देख मुझे बहुत खुशी हो रही है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश सरकार बनी है तब से प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है जिससें हर वर्ग का व्यक्ति खुश व संतुष्ट दिखाई दे रहा है।आज इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रति लोगों में निष्ठा व विश्वास को देखते हुए यह कहा जा सकता है।उन्होंने इस दौरान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बताते हुए सरकार के कार्यों की तारीफ़ की।
इस कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,किसान नेता लल्लू सिंह, जिला महामंत्री किरण पंडा,व नगर निगम के एल्डरमैन चंद्रशेखर चौधरी,सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।यहाँ ग्राम पंचायत गढ़उमरिया के सरपंच गणेश राम खड़िया,मोती लाल चौधरी,रोशन पंडा,मीतराम लहरे,शौक़ी साव,सुदामा गुप्ता,शांता कोसले सहित अन्य मौजूद थे।
इन्होंने किया कांग्रेस प्रवेश
सोमवार की शाम बोंदाटिकरा में जिन्होंने कांग्रेस प्रवेश किया उसमें मुख्य रूप से समारू खड़िया,हारा,जन्मों,कांति,सहदेव,लक्ष्मीन,उरकुली,सुभाष,चंद्रकांति खड़िया,तेजराम सवरा,सुशीला,संतोष भोय,कृष्ण,द्रोपति,गोमती निषाद इत्यादि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button