महरौनी में कांग्रेस प्रत्याशी बृजलाल खबरी के पक्ष में त्रिलोक श्रीवास ने सहयोगियों सहित किया सघन जनसंपर्क,

महरौनी/बिलासपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महरौनी विधानसभा जिला ललितपुर से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राष्ट्रीय सचिव श्री बृजलाल खाबरी, पूर्व सांसद, एवं प्रभारी बिहार राज्य, चुनाव लड़ रहे है, उनके प्रचार प्रसार हेतु बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस श्री त्रिलोक श्रीवास अपने सहयोगियों सहित प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं श्री त्रिलोक श्रीवास ने महरोनी विधानसभा क्षेत्र के सेन समाज सहित अन्य समाजों में अपने सहयोगियों कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, अनुसूचित जाति के नेता मुकेश बंजारे, युवा नेता जितेंद्र शर्मा, पार्थ, ध्रुव सेन, राकेश सेन के साथ सघन जनसंपर्क किया,एवं महरौनी विधानसभा के मुख्यालय में पंडापूरा नगर में सेन समाज बहुल इलाकों में बैठक भी लिया, जिसे विधानसभा के प्रत्याशी श्री बृज लाल जी एवं त्रिलोक श्रीवास ने संबोधित किया, एवं उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए,कांग्रेस को वोट देने की अपील किया ,,श्री त्रिलोक श्रीवास अपने धाराप्रवाह उद्बोधन एवं अथक मेहनत से सेन समाज सहित अन्य समाजों में कांग्रेस का भरपूर माहौल बना रहे हैं, पंडा पूरा में आयोजित बैठक में श्री बृजलाल खबरी श्री त्रिलोक श्रीवास श्री मोहन पवैया दीक्षित जी आसाराम सेन संतोष सेन महेंद्र सेन बसंत सहित सेन समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थेll