
सारंगढ़ जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कन्या हाई में छात्रओं से की परिचर्चा शिक्षा और उनकी पढ़ाई को लेकर प्रतिक्रिया जाने
● कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने गाताडीह,लेन्ध्रा और रक्शा धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
● गाताडीह ,कोसीर और छोटे गन्तुली के स्कूल में पहुंच कर विद्यार्थियों से प्रतिक्रिया लिए
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । सारंगढ़ जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दकी आज दोपहर 12 बजे सारंगढ मुख्यालय के कोसीर अंचल के में प्रथम बार दौरे पर थे । डॉ सिद्दकी के साथ सारंगढ़ एस डी एम मोनिका वर्मा भी रहे । गाताडीह ,लेन्ध्रा और रक्शा धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किये वही । स्टिंकिंग ,दैनिक खरीदी ,हमालो की संख्या ,रकबा समर्पण ,बारदानों में स्टेंसिल का चिन्हाकन और धान का समय में उठाव विषयों पर चर्चा किये और किसानों से भी रूबरू हुए । वहीं गाताडीह ,कोसीर और छोटे गंतुली के शासकीय स्कूल पहुंच कर सीधा विद्यार्थियों से मिले और उनकी आगामी बोर्ड परीक्षा की टोह लिए ।वही कोसीर मुख्यालय के कन्या हाई स्कूल निरिक्षण में पहुंचे हुए थे जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दकी ने कक्षा 9 वीं और 10 वीं के छात्राओं से कक्षा में पहुंच कर उनकी पढ़ाई को लेकर उनकी प्रतिक्रिया लिए । कक्षा में पढ़ाई से लेकर घर में पढ़ाई पर विश्रित परिचर्चा करते हुए जानने की कोशिश किये की स्कूल में पढ़ाई कैसे होती है विषयों में क्या पढ़े मासिक परीक्षा होती है या नहीं कैसे नम्बर आते हैं ।प्रश्न उत्तर शिक्षक लिखाते हैं गृह कार्य से लेकर सम्पूर्ण शिक्षा पर विद्यार्थियों से उनकी प्रतक्रिया लिए और विद्यार्थियों से शिक्षा के स्तर का टोह लेते हुए अच्छे पढ़ाई करने के लिए सिख दिए देते हुए शुभकामनाएं दी । स्कूल निरिक्षण के पूर्व कोसीर अंचल के धान मंडी रक्शा और कोसीर उप तहसील कार्यालय भी पहुंचे हुए थे स्कूल में छात्रों से परिचर्चा कर उनकी पुरे दिन की कार्यक्रम के आधार पर रवाना हुए । वहीं सारंगढ़ एस डी एम मोनिका वर्मा ने बताया कि अभी गोठान म गोठ कार्यक्रम चल रहे थे जिसमें राजस्व के शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुलझाए गए हैं वही अब आंगनबाड़ी में छोटे -छोटे बच्चों के जाती प्रमाण पत्र को लेकर का हो रही है । शिक्षा में गुणवत्ता लाने स्कूलों में पहुंच कर स्कूलों की स्थिति से अवगत हो रहे हैं । स्कूल निरीक्षण के दौरान सारंगढ़ जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के साथ सारंगढ़ एस डी एम मोनिका वर्मा ,कोसीर उप तहसील के नायब तहसीलदार बी आर भगत,कोसीर अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे कन्या हाई स्कूल निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे ।

