महिला जागृति मंच के द्वारा कराया गया सायकल रेस

सक्ती। मारवाड़ी समाज की महिलाएं लगातार नगर विकास और उत्थान के कार्य कर रहीं हैं। वहीं नगर और क्षेत्र के भौतिक, बौद्धिक, आर्थिक व मानसिक विकास के पीछे भी पुरजोर कार्य कर रहीं है।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस 2021 मारवाड़ी युवा मंच महिला
जागृति शाखा सत्ती द्वारा 29 अगस्त 2021 रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रेसिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हाई स्कूल से स्टेशन रोड तक की गई 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया प्रतियोगिता 4 वर्ग में हुई सभी को प्रथम द्वितीय एवं सांत्वना दिया गया बच्चों को चॉकलेट एवं फ्रूटी और प्रमाण पत्र दिया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गीता नेवारे
न्यायाधीश, श्रीमती राजेश्वरी सूर्यवंशी न्यायिक मजिस्ट्रेट,
श्रीमती सुषमा जयसवाल, रूपक शर्मा टी आई थाना सक्ती, अध्यक्ष रीना गेवाडीन, सचिव रितु अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन गुड्डी अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, संगीता खेतान, मीनू, पिंकी, निशा, मीना, सविता गोयल, सुनीता, रेखा, ममता, सरिता, बरखा, उषा, सोनल, निक्की, सुशीला, हरि ओम, राजीव, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।