न्यूज़

माध्यमिक शाला जांजगीर में स्कूल के पहले दिन शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जांजगीर माध्यमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव शैक्षिक सत्र 2024-25 नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर मनाया गया। शाला प्रवेश उत्सव में प्राथमिक शाला जांजगीर, प्राथमिक शाला दर्रामुडा जांजगीर के द्वारा संयुक्त रूप से माध्यमिक शाला भवन में आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि लोचन प्रसाद गुप्ता (ग्राम गोटिया जांजगीर) कार्यक्रम अध्यक्ष बनमाली प्रसाद सिदार (सेवानिवृत व्याख्याता), विशिष्ठ अथिति कमल सिंह पटेल, अनिल कुमार गुप्ता (समाजसेवी ग्राम पंचायत जांजगीर) द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर नारायण प्रसाद बेहरा (शिक्षक) द्वारा शाला प्रवेश उत्सव की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रारंभिक उद्बोधन दिया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत कर नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगा, फूल माला पहनाकर, पुस्तक देकर व मीठा खिलाकर शाला प्रवेश कराया गया। जिसमे माध्यमिक शाला हेतु 6, प्राथमिक शाला जांजगीर 4, प्राथमिक शाला दर्रामुडा में 8 बच्चों का नामांकन किया गया।
उद्बोधन के क्रम में सर्वप्रथम लोचन प्रसाद गुप्ता ने सभी बच्चों को तन-मन से पढ़ाई के प्रति जागरूक होकर अध्ययन करने की बात कही, इसी कड़ी में कमल सिंह पटेल व शरद प्रसाद गुप्ता ने शाला प्रवेश उत्सव की प्रशंसा करते हुए स्कूल प्रबंधन की सराहनी की। अनिल कुमार गुप्ता ने कहा की शाला प्रवेश उत्सव जैसे कार्यक्रम से बच्चों का जुड़ाव शाला के प्रति होता है। बच्चे खुश होकर शाला आते हैं। उन्होंने शाला के प्रत्येक कार्यक्रम में अपना हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। शाला प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती कुमारी गुप्ता ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए ग्राम की सभी माताओं, बहनों को शाला के हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
इस अवसर पर बनमाली प्रसाद सिदार ने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने व बच्चों को शाला में नियमित रूप से उपस्थित होकर पढ़ाई करने की बात कही। इस अवसर पर न्योता भोजन के रूप में बच्चों को खीर, पूड़ी, चावल, दाल, सब्जी, मीठा खिलाया गया। न्योता भोजन के दानदाता कमल सिंह पटेल, बनमाली प्रसाद सिदार (सेवानिवृत व्याख्याता, शिक्षाविद) अनिल कुमार गुप्ता (समाजसेवी) कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में माध्यमिक शाला जांजगीर के प्रधानपाठक प्रकाश कुमार कश्यप द्वारा यूथ एवं इको क्लब द्वारा पौधारोपण, किचन गार्डन, जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त भारत के संबंध में किए जाने वाले कार्यों से सभी को अवगत कराया। साथ ही सभी से एक पौधा इस वर्षा ऋतु में रोपित किए जाने की बात कही। इस अवसर पर ग्राम जांजगीर के गणमानाय नागरिक समाजसेवी, माध्यमिक शाला से श्रीमती शांति भोई, श्रीमती इंदु सिदार, प्राथमिक शाला दर्रामुड़ा से प्रधान पाठक अंगद उरांव, नारायण बेहरा, प्राथमिक शाला जांजगीर से प्रधानपाठक भुवनलाल सिदार, श्रीमती दमयंती केहरी व बड़ी संख्या में पालकगण, मध्यान्ह भोजन समूह के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button