
कोरिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की सोमवार की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति अब ठीक बताई जा रही है। सुबह डॉक्टरों ने उन्हें थोड़ी चहल-कदमी भी कराई है। फिलहाल उन्हें एयरलिफ्ट से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए हेलिकॉप्टर रायपुर से उड़ान भर चुका है। कोरिया में भी पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, नंद कुमार बघेल अंबिकापुर होते हुए सोमवार देर शाम कोरिया पहुंचे जहां उन्हें बैकुंठपुर में होने वाली सामाजिक बैठक में शामिल होना था। खाना खाने के बाद देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें गैस की प्रॉब्लम थी, लेकिन फिर उनकी तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। तत्काल रूप से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अफसर भी मौके पर अस्पताल पहुंच गए।
फिलहाल सूचना मिली है कि उन्हें रायपुर भेजने की तैयारी हो चुकी है। इसके लिए पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर उतारने की पुरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और अफसर पहुंच गए हैं। CMHO डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि खाना खाने के बाद उन्हें उल्टी हुई थी। जिसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई। जांच में पता चला कि शुगर लेवल बढ़ा हुआ था। फिलहाल अब उनकी स्थिति ठीक है।














