आदिवासी समाज के भवन के निर्माण कार्य का विधायक नाग ने किया भूमिपूजन :-*

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–12.5.22

*आदिवासी समाज के भवन के निर्माण कार्य का विधायक नाग ने किया भूमिपूजन :-*

⭕ *20 लाख रुपए की लागत से बनेगा आदिवासी समाज के लिए भवन*

⭕ *विधायक ने भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई, मोदी सरकार पर भी लगाए आरोप*

एक दिवसीय आमाबेड़ा दौरे पर पहुंचे अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेते हुए स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की । विधायक के आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आदिवासी लोक नृत्य से स्वागत किया गया ।

विधायक नाग ने पूजा अर्चना करते हुए रीति रिवाज से 20 लाख रुपए की लागत से आदिवासी समाज के लिए निर्मित होने वाले सामुदायिक सामाजिक भवन का भूमिपूजन  किया ।

विधायक नाग ने सभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम पुरे क्षेत्रवासियो का अभिवादन किया उन्होंने कहा की आज आमाबेड़ा पहुंचकर पुनः स्वयं को गौरवान्वित एवं हर्षित महसूस कर रहा हूं, उन्होंने कहां की आमाबेड़ा के माताओं, बहनों, मेरे भाईयो एवं मेरे युवा साथियों ने मुझे जो प्रेम दिया है उसका मैं आजीवन आभारी रहूंगा, विधायक ने कहा की आपके विस्वास को ऐसे ही बनाए रखना क्योंकि यही मेरी पूंजी है आपके क्षेत्र के लिए मैने जो कुछ किया हूं यही मेरी उपलब्धि है आने वाले समय में भी आपके प्रेम और विस्वास के बदौलत आमाबेड़ा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे ।

महंगाई को लेकर विधायक नाग ने कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों में बढ़ोतरी हुई है। यह सिर्फ केंद्र में बैठी बीजेपी की मोदी सरकार की देन है। वहीं भूपेश सरकार ने किसानों का कर्जमाफी किया, तेंदुपत्ता के दरों में वृद्धि की, धान का रेट बढ़ाया आने वाले समय में गोबर का रेट भी बढ़ाया जायेगा। यह सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर की सरकार है। 

आमाबेड़ा के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर मरकाम ने कहा कि भाजपा के 15 साल में जो विकास नहीं हुआ वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं हमारे विधायक अनूप नाग के नेतृत्व में मात्र साढ़े तीन वर्षो में किया जा चुका है। उन्होंने आदिवासी समाज के सामाजिक भवन, आमाबेड़ा में उप तहसील एवं जिला सहकारी बैंक के लिए विधायक नाग का पुरे क्षेत्रवासियो की तरफ से पुनः आभार व्यक्त किया । 

ये रहे मौजूद

अखिलेश चंदेल, मुकेश ठक्कर, किशोर मरकाम, विश्राम गावड़े, रतिराम दुग्गा, विक्रम भंडारी, अशोक सलाम, लखेंद्र कश्यप, अविनाश गणबीरे, सागर चंदे, वीकेस सरफे, लोकेश बघेल, सुक्कू राम, चंदन हिडको, सहदेव, पीलाराम यादव, मनहेर सलाम, फागू राम, रेणु सेठिया, जगदेव नेगी, राशि राणा, गणेश कुंजाम, मनोहर यादव, भजन यादव, परमेश्वरी सरफे, बिंदिया सलाम, राजमन सलाम समेत भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button