मेरीटॉरियस बच्चो की हौसला अफज़ाई किया मुस्लिम इन्टेलेक्युचुअल फोरम रायपुर ने

*मेरीटॉरियस बच्चो की हौसला अफज़ाई किया मुस्लिम इन्टेलेक्युचुअल फोरम रायपुर छत्तीसगढ़*
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर।मुस्लिम इन्टेलेक्युचुअल फोरम,  रायपुर छत्तीसगढ़,  सन् 1993 से समाज में भाई चारा, शिक्षा विकास और फ्रेण्डशिप के उसूलो के साथ काम कर रहा है भाई चारा की बढ़ोत्तरी हेतु विभिन्न धार्मिक एवं समाज के मुखियाओं को एक मंच पर इकट्ठा कर सेमीनारो का आयोजन किया जाता है।
शिक्षा की बढ़ोत्तरी हेतु हर साल कक्षा 5वीं से यूनिवर्सिटी स्तर तक के विधार्थियो को उनकी हौसला अफज़ाई और दिगर बच्चों को जो अध्ययन नही कर पाए, उन्हें मोटीवेट करने हेतु एजाजी प्रोग्राम किया जाता है जिसमें उच्च अधिकारी और कामयाब व्यपारियो को आमंत्रित किया जाता है और बच्चों के रोल मॉडल, बच्चों के मोटिवेशन हेतु मोटिवेशन स्पीकर के प्रोग्राम कराये जाते है।
इस वर्ष यह प्रोग्राम दिनांक 05/10/2022 दिन बुधवार से समय दिन के 11:00 बजे से 5:00 बजे तक शहीद स्मारक भवन जी.ई.रोड़ रायपुर में रखा गया।
इस वर्ष बच्चों के हौसला अफज़ाई के लिए डॉक्टर रौशन जहां शेख जी को रोल मॉडल, और मोटिवेशन स्पीकर के तौर पर बुलवाया गया।
जिन्होंने 16 साल की उम्र में लोकल ट्रेन के नीचे आने के बाद अपने दोनों पैर गवां दिये लेकिन रौशन ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत की बदौलत किस्मत बदलने की ठान ली. रोशन जहां MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और अब मुंबई के KEM अस्पताल से MD कर रही हैं. |
उन्होंने कहा के कोई मुश्किल बड़ी नही होती आपको, खुद एक से वादा करना है और खुदा पर अपना भरोसा रखना है के वो जो करेगा मेरी भलाई के लिए करेगा ।
80% से ज्यादा अपंगता की वजह से उन्हें NEET क्वालीफाई करने के बाद, पूरे महाराष्ट्र में 3rd रैंकिंग लाने पर भी  दाखिला नहीं दिया जा रहा था
तब हाई कोर्ट में जा कर उन्होंने फरयाद की और  एक एतिहासिक फैसला हुआ मेडिकल काउंसिल को मानना पड़ा और वो डॉक्टर बन गई
लेकिन ये मुश्किल अभी रुकी नहीं और NEET PG में भी उन्हें फिर रोक दिया गया और तब सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर ने पुराने कानून बदले और इन्हे एडमिशन मिल गया
हर कदम मुश्किल मिली  पर उनके माता पिता ने हमेशा साथ दिया और उनका मनोबल बढ़ाते रहे
उन्होंने बच्चो को अपने माता पिता का सम्मान करने की खास सलाह दी
कार्यकम के मुख्य अतिथि सीसीएफ श्री नवीद शुजाउद्दीन ने कहा के बच्चो को पढ़ाई सिर्फ नौकरी पाने के लिए नही अपने विचार और व्यक्तित्व को अच्छा बनाने के लिए करना चाहिए
एक पढ़े लिखे व्यक्ति का आचरण सोच से देश का विकास बेहतर होगा
कार्यक्रम में अध्यक्षता  श्री इरफान बुखारी  जी ने किया और कहा के बिजनेस में सक्सेस पाने के लिए खूब तयारी करनी पड़ती है और निरंतरता से बेहतरी और विकास की कोशिश करना पड़ता है जिसके लिए शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व होता है।
जो विधार्थि कक्षा 5 से यूर्निवरसिटी स्तर पर 60% या अधिक मार्क पाए है
ऐसे 400 बच्चो का प्रोत्साहन किया गया
15 बच्चो को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया
प्राइवेट उर्दू टीचर जी बहुत सालो से फोरम से जुड़ कर बच्चो को पढ़ा रहे उनका सम्मान हुआ
जिनमे मोहतरमा ताहिरा बेगम,
मोहतरमा शबाना खान
मोहतरमा अनीसा अली
जनाब गुलाम सरवर
मोहतरमा तनवीर बेगम
मोहतरमाअनीसा अली
मोहतरमारूकसर बेगम
जनाब तबरेज आलम
मोहतरमा गुलफिशान शेख को समानित किया गया
फोरम के फाउंडर मेंबर्स को भी 30 साल से फोरम के माध्यम से बेहतरीन सामाजिक कार्य में मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया
जिसमे  रिटायर्ड sdo फॉरेस्ट सैय्यद उस्मान साहब
रिटायर्ड आरटीओ डेप्युटी कमिश्नर एम जेड सिडीक साहब
रिटायर्ड प्रोफेसर एम ए खान साहब
रिटायर्ड प्रिंसिपल जफर अमजद साहब 
अलीम साहब
रिटायर्ड लेक्चरर खादिम हुसैन साहब को सम्मानित किया गया
*कार्यक्रम का मंच संचालन सैय्यद अकील ने किया
कार्यकम में फोरम के सदर मुबारक खान गौरी, सेक्रेटरी नूर कुरेशी
मेंबरान एस एम हाशिम  मोहम्मद,  शफी,  मोहम्मद शकील अकरम सिद्दीकी असद सिद्दीक़ी , सैय्यद सादिक अली,  मोहम्मद बशीर
मोहम्मद सिराज, तनवीर नवाब नजर हसन हुसैनी  मोहम्मद शरीफ साहब , आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button