आर .एल.हॉस्पिटल में 6 फ़रवरी को आएंगे यूरोलॉजी डॉ तुषार दानी एवं साइटिका स्पेशिलिस्ट डॉ हर्षित गोयनका


रायगढ़ :-गौशाला रोड स्थित डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ तुषार दानी एवं साइटिका स्पेशिलिस्ट डॉ हर्षित गोयनका 6फ़रवरी को रायगढ़ आएंगे दोनों डॉ यहाँ दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगे इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डॉ तुषार दानी , पथरी का उपचार प्रोस्टेट सर्जरी गुर्दे में सूजन, पुरुषों में बाँझपन, नपुंशकता, महिलाओं के पेशाब सम्बंधित समस्याओ का उपचार, पेशाब का रुक जाना ,ठीक से न होना लिक होना,खून आना,पेशाबनली में सिकुड़न, मूत्रकोष का संक्रमण, आदि समस्याओ का उपचार व समाधान करेंगे वहीं साइटिका स्पेशिलिस्ट डॉ हर्षित गोयनका रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित बीमारियां स्लिप डिस्क स्कोलियोसिस ,पीठ दर्द, सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस, लम्बर स्पोंडिलोसिस , गर्दन दर्द, साइटिका, कमर दर्द , स्पाइन फ्रैक्चर आदि समस्या का समाधान व उपचार करेंगे इसके लिए अस्पताल के मो न 9179618171 में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button