
कहा – जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल पर बिना जांच दर्ज हुआ झूठा FIR
आज जिला बीजेपी ने कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन किया, उनका कहना है की जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में महिला के द्वारा फर्जी शिकायत किया गया, दिये गये शिकायत पर जिला भाजपा द्वारा दिनांक 2 अप्रैल 2022 को जिले के विभिन्न थानो पर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुये यह मांग कि गई थी कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए, लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा बिना किसी जांच के राजनैतिक दबाव में आकर जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल पर झूठी एफआईआर पंजीबद्ध की गई जो कि दुर्भाग्यजनक है। ऐसे टीआई को तत्काल निलंबित किया जाये. वही दर्ज झूठी एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जावे।अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो भारतीय जनता पार्टी आगे उग्र आंदोलन करेगी ।
