यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत एनटीपीसी लारा में समूहिक सुरक्षा वार्ता का आयोजन संपन्न

*यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत एनटीपीसी लारा में समूहिक सुरक्षा वार्ता का आयोजन*
**आप की आवाज**
अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी लारा द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2024 को समूहिक सुरक्षा वार्ता की अवसर पर संविदा श्रमिकों से वार्ता कर “सुरक्षा प्रथम” को पालन करते हुए सुरक्षित कार्य सम्पादन करने के लिए आह्वान किया । इस अवसर पर एनटीपीसी लारा में कार्य कर रहे लगभग 1000 संविदा श्रमिकों ने भाग लेकर सुरक्षा के प्रति अपनी सक्रिय सहभागिता को दर्शाया गया। ज्ञात हो एनटीपीसी लारा द्वारा जनवरी माह में यातायात सुरक्षा माह का पालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आयोजित सुरक्षा वार्ता में खास कर यातायात सुरक्षा के विषय में श्रमिकों को अवगत कराया गाय।

एनटीपीसी लारा में सुरक्षा को सर्वोपारी मानते हुए कार्य स्थल पर सुरक्षित कार्य सम्पादन करने के लिए सभी उपलब्ध उपाय किया जा रहा है। जिस के फल स्वरूप हाल ही में ऐसी कोई सूचिवद्ध दुर्घटना घटित नहीं हुआ है। इस अवसर पर कटिंग एवं वैल्डिंग कार्य में नियोजित संविदा श्रमिकों को वैल्डिंग आफ़रों का वितरण किया गया । सुरक्षा एक समूहिक कार्य है, जिसमें सभी का सहयोग की जरूरत होती है । इसी को ध्यान मे रखते हुए एनटीपीसी लारा में कार्यरत सभी संविदा श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है एवं सुरक्षा मित्र बनाए गए है। कोई भी श्रमिक, किसी भी असुरक्षा की स्थिति में सूचित करनेवाले को पुरस्कृत किया जाता है। इस अवसर पर सभी सुरक्षा मित्रों को परियोजना प्रमुख अखिलेश सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राजीव रंजन, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), एस के रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), एस के स्वाइन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), रंजन कुमार, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), विभागाध्यक्षगण, कर्मचारी एवं बड़ी संक्षामें संविदा श्रमिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button