
राजा और रानी महल बना शराबियों और जुआरियों का अड्डा रख रखाव के बिना महल हुआ जर्जर.
आप की आवाज
*राजा और रानी महल बना शराबियों और जुआरियों का अड्डा रख रखाव के बिना महल हुआ जर्जर.
रायगढ़। आपको बता दे की प्रति वर्ष चक्रधर समारोह को लेकर लाखो रुपया खर्च किया जाता रहा है लेकिन राजा महल या फिर रानी महल जो की राजा चक्रधर सिंह की निशानी होने के साथ ही साथ रायगढ़ जिले के धरोहरो मे से एक है इसके बावजूद किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि के आलावा किसी समाज सेवी को महल के तरफ ध्यान नहीं जा रहा है और धरोहर अपना अस्तित्व खोते जा रहा है
वही रानी महल शराबियों और जुआरियो का अड्डा बन गया है तो यहां तक की महल के कई दीवार फट चुकी है तो छत की भी दीवार टूटती जा रही है
आखिर रायगढ़ जिले के धरोहरो मे से एक राजा महल और रानी महल बिना किसी रख रखाव और जिला प्रसासन के उदासीनता की वजह से जिले का धरोहर अपना असित्व खोते चला चले जा रहा है इसकी जबाब देहि किसकी है इस मामले को लेकर भाजपा व कांग्रेस या फिर अन्य राजनीती पाटियो ने भी ध्यान नहीं दिया है और नाही किसी ने राजा और रानी महल के रख रखाव को लेकर अवाज उठाई
कहा है समाजसेवी. रायगढ़ जिले मे एक से बढ़कर समाज सेवी और एकसे बढ़कर धन्ना सेठ है जो की समाज सेवा के लिए अगसर रहते है और मिडिया या अन्य प्लेटफार्म पर छाए हुए रहते है उन लोगो को भी आगे आ कर अपने जिले के धरोहर राजा महल या फिर रानी महल के आलावा अन्य जिले के धरोहर को बचाने के लिए आगे आना चाहिए इससे बड़ा समाज सेवा क्या होगा की अपने जिले के धरोहर बचाया जा सके
