
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ काँग्रेस के प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल में रायपुर के राजधानी हॉस्पिटल में आगजनी मामले को लेकर रायपुर एस. पी. अजय यादव को पत्र लिखा और कहा है कि आगजनी मामले पर 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद की गयी कार्यवाही में 2 डॉक्टर गिरफ्तार कर लिए गये हैं।
प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने निवेदन किया है कि:-
1.अस्पताल प्रबंधन के शेष जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

- बिना फायर सिस्टम के हॉस्पिटल चल रहा था उन जिम्मेदारों पर कार्यवाही होनी चाहिए।
3.बिना पर्याप्त सुविधाओं के हॉस्पिटल को नर्सिंग एक्ट के तहत संचालन की अनुमति प्रदान करने वालो पर कार्यवाही हो।
अंत मे प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने निवेदन किया कि सांठ गांठ कर जान से खिलवाड़ करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जाँच के दायरे में लेकर कठोर कार्यवाही की जावे।
इस घटना में रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाँठागाँव मे रहने वाले परिजन भी हताहत हुए हैं तथा सभी मृतकों के इलाज के लिए जमा की गयी राशि भी वापस नही हुई है।
इस पत्र की प्रतिलिपि रायपुर वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक को भी सौंपी गई है।