रायगढ़ अंडर 14 की टीम ने नारायणपुर को 7 विकेट से हराया
रायगढ़। बीसीसीआई के द्वारा निर्देशित सीएससीएस के द्वारा आयोजित अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में धमतरी ग्राउंड पर जिला रायगढ़ ने नारायणपुर को 7 विकेट से हराकर अपना पहला मैच जीत लिया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों ट्रायल लेकर जिले की टीम घोषित की गई थी। जिसने विवेक वरदान दुबे के नेतृत्व में पहला मैच जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नारायणपुर ने साहिल हक के 36 रन के बदौलत 120 रन बनाए। रायगढ़ से अंकित मिश्रा ने 5 विकेट, रितेश मंडल ने 3 विकेट और कप्तान विवके दुबे ने 2 विकेट लेकर नारायणपुर की कमर तोड़ दी। इसके जवाब में रायगढ़ की टीम ने 3 विकेट खोकर मात्र 19 ओवर मे 121 रन बनाकर विजयश्री प्राप्त की। रायगढ़ से सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने शानदार 49 रन एवं अंकुश कुमार ने 42 रन का योगदान दिया। आज 21 अक्टूबर को रायगढ़ का मैच धमतरी से खेला जाएगा।
ये है जिले की टीम
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि विवेक वरदान दुबे के नेतृत्व में टीम की घोषणा हुई। जिसमें अंकित मिश्रा, कनिष्क मरावी, कनिष्क कुमार, रितेश मण्डल, तनवीर बैरागी, कृष्णा राजपूत, सिद्धार्थ सेन गुप्ता, साहिन अख्तर, अंकुश यादव, युवराज यादव, कृष्णा साहू, रूद्राक्ष सिंह, गगन सोनी, विख्यात गुप्ता व कृष्णा सिदार शामिल है। टीम की इस जीत पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, जिला स्तरीय अम्पायर महेश दधीचि, चंद्रेश यादव, मलय आईच, आदित्य शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।