
रायगढ़। मिली जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय में हुए अधिवक्ताओं के साथ विवाद के बाद तत्कालीन रायगढ़ तहसीलदार सुनील अग्रवाल को धर्मजयगढ़ ट्रांसफर किया गया था उनके जगह भोज कुमार डेहरिया को रायगढ़ तहसील दार बनाया गया था लेकिन धरमजयगढ़ अधिवक्ता संघ के बगावती तेवर को देखते हुए जारी आदेश को रद्द कर दिया गया वही धरमजयगढ़ का तहसीलदार भोज कुमार डेहरिया रहेंगे वही रायगढ़ के नए तहसीलदार डिप्टी कलेक्टर गगन शर्मा होंगे वही सुर्खियों में गिरने वाले तत्कालीन तहसीलदार सुनील अग्रवाल को भू अभिलेख विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है अब लगता है कि अब लगने लगा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता संघ का आंदोलन रंग लाती नजर आने लगा है आगे देखना है कि क्या अधिवक्ता संघ की भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम समाप्त होगी या फिर आगे भी चलती रहेगी वही अधिवक्ता संघ के द्वारा तहसील कार्यालय का बाइक काट करने की योजना का यही विराम लग जाएगा या फिर आगे चलते रहेगा जो भी होगा समय ही बताएगा














