
रायगढ़ : मिली जनकारी के अनुसार जिला अधिवक्ता सघ रायगढ़ 2024–26 के लिए आठ नवंबर को रायगढ़ में चुनाव होना है जिसको को लेकर अधिवक्ता सघ के तरफ से जोर शोर तैयारी की जा रही है उसी तत्वधान में अलग अलग पद के लिए कुल 36फार्म बीके थे जिसमें 23फार्म जमा हुए कल स्कूटनी के बाद काफी मात्रा त्रुटि के कारण फार्म रद्द किया गया
इसी कड़ी में जिला अधिवक्ता सघ रायगढ़ 2024–26के चुनाव के उपाध्यक्ष पद के लिए तीन ही फार्म जमा किया गया था जिसमें दों फार्म को कल स्कूटनी के बाद रद्द कर दिया गया सिर्फ वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सिर्फ एक ही फार्म महेंद्र सिंह यादव का सही पाया गया औऱ निर्वाचन अधिकारी के द्रारा स्वकृति की गईं अब उपाध्यक्ष के लिए महेंद्र यादव के सामने चुनाव में कोई दूसरा प्रतिभागी मैदान में नहीं है इसी कारण महेंद्र यादव को जिला अधिवक्ता सघ रायगढ़ 2024–26 चुनाव के लिए निर्विरोध मनोनीत हो सकते हैं हालांकि चुनाव प्रक्रिया के बाद ही निर्वाचन अधिकारी के द्रारा आधिकारिक घोषणा किया जाएगा
अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव ने पहले भी जिला अधिवक्ता सघ रायगढ़ के अन्य अन्य पद पर दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने कार्यों को अधिवक्ताओं के सहयोग से कुशल एवं बिना रोक टोक निर्वहन किया है।