
रायपुर में जन्माष्टमी गाइडलाइन : दही हांडी के आयोजन पर रोक, मंदिरों में भीड़ के प्रवेश की इजाजत नहीं
रायपुर. सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी है. रायपुर में इस उत्सव को लेकर कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी कर दी है. इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी पर बंदिशें लागू रहेंगी. कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए इस बार भी दही-हांडी का आयोजन नहीं होगा. इसके अलावा मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ पर भी अंकुश रहेगा.
दही हांडी के आयोजन की अनुमति नहीं
राजधानी के सभी कृष्णालय में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. लेकिन इस बार जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. आपको बता दें कि कलेक्टर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, धार्मिक स्थल के प्रवेश द्वार पर सैनेटाइजर डिस्पेंसर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा. दही हांडी (मटकी फोड़) के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है. परिसर में कोविड लक्षण वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी. फेस कवर या मास्क का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को ही मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दी जाए. इसके अलावा कोविड-19 के निवारक उपायों के बारे में जागरूकता के लिए ऑडियो या वीडियो क्लिप चलाया जाना चाहिए.
मंदिर में भीड़ के प्रवेश पर पाबंदी
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जन्माष्टमी उत्सव के लिए जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को एक-एक कर भीतर प्रवेश दिया जाए. एकसाथ भीड़ के मंदिर में जाने पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही जूते-चप्पल रखने की व्यवस्था भी अलग-अलग स्लॉट के अनुसार की जाए. परिसर के बाहर और पार्किंग में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. मंदिरों में रिकॉर्डेड भक्ति गीत और भजन चलाए जा सकेंगे. प्रसाद वितरण या पवित्र जल का छिड़काव नहीं किया जाएगा और साथ ही मंदिर की लगातार सफाई किए जाने की अनिवार्यता होगी.