
राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के संबंध में संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई
बिलासपुर तखतपुर । राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के संबंध में चर्चा के लिए विकास खण्ड के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। परीक्षा के संबंध में केंद्राध्यक्ष नरेश दुबे ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए है। जो यदि चयनित हो जाता है। तो उसे कक्षा नौवीं से बारहवीं तक प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की माता-पिता की वार्षिक आय सत्र 2021-22 में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा नहीं होनी। अजा, जजा के छात्र जाति जाति प्रमाण पत्र लगा सकते हैं। प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी किया गया ही मान्य होगा। जिसमें नायब तहसीलदार, तहसीलदार, अनुभागीय अधिकारी, या कलेक्टर द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। यह परीक्षा 6 नवंबर को विकासखंड के परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला तखतपुर में संपन्न होगी।बैठक में केंद्राध्यक्ष नरेश दुबे,बी ओ आर के अंचल, जितेंद्र शुक्ला, हुप सिंह क्षत्री,वर्षा शर्मा,बल्लभ रजक,विजय पांडेय,अशोक पांडेय,हीरालाल जांगड़े, अशोक कुर्रे,लक्ष्मी नारायण पांडेय,अजय तिवारी,सुरेंद्र दुबे,सुशील साहू,आसुतोष श्रीनेत,मनोज पवार,रामभुवन यादव,प्रेमलाल जायसवाल, अमरदीप शर्मा,लवकान्त द्विवेदी,मनोरमा बर्मन,विजय कौशिक,दीपक कश्यप, चंद्रभूषण कौशिक,एस पी ध्रुवे, अनिल शर्मा,गेंदा उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।