
लवन पुलिस ने जुआ खेलते 12 आरोपियों को पकड़ा, छापा मारते ही जुआरियो में मची भगदड़जुआ एक्ट के तहत किया गया मामला दर्ज
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस ने दो अलग-अलग जगहो से 12 आरोपियों को जुआ खेलते समय पकडा पुलिस ने जैसे ही जुआ फड़ पर छापा मारा जुआ खेल रहे जुआडियों में भगदड़ मच गई। जुआरी भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।
चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भालूकोना में कुछ व्यक्तियों द्वारा दो अलग-अलग फड़ पर जुआ खेल रहे है। सूचना पर लवन पुलिस ने घेराबंदी कर पहले फड़ से तिहारू खुंटे पिता शखाराम उम्र 29 वर्ष वार्ड 15 लवन, लक्ष्मण यादव पिता रामहरी यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम हरदी, सौखीलाल प्रजापति पिता दल्ली प्रजापति 20 वर्ष ग्राम भालूकोना, जितेन्द्र निषाद पिता चुन्नू लाल उम्र 18 वर्ष ग्राम हरदी, आनंद निषाद पिता पुनीराम उम्र 26 वर्ष ग्राम दतान, उपेन्द्र पटेल पिता जगन्नाथ पटेल उम्र 21 वर्ष ग्राम भालूकोना वही ग्राम भालूकोना में ही चल रहे दूसरे फड़ पर सुरेश पटेल पिता बोधराम 20 वर्ष हरदी, सतीष पटेल पिता रामता प्रसाद 21 वर्ष हरदी, गंगा प्रसाद पिता भैखा पटेल उम्र 21 वर्ष ग्राम लवन, संजय कुमार पिता मुलीराम पटेल उम्र 18 वर्ष ग्राम चितावर, रज्जूराम वर्मा पिता ईश्वर वर्मा 46 वर्ष ग्राम चितावर, सुशील पटेल पिता हरीचन्द पटेल 27 वर्ष ग्राम हरदी इन सभी आरोपियों से कुल जप्ती रकम 6500 रूपये और 52 पत्ती ताश जप्त किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम, एएसआई करीम कुरैशी संजीव राजपुत कमल किशोर देवांगन प्रधान आरक्षक देवेन्द्र देवांगन सुनील डहरिया आरक्षक अनुराग कोसरिया शैलेन्द्र बंजारे अशोक साहू विजय साहू राकेश पाटले गुमान जायसवाल जितेन्द्र साहू का योगदान रहा।