
लैलूंगा ब्लॉक के भ्रष्ट मंडी प्रबंधकों को किसानों द्वारा हटाने की फिर उठी मांग
रिपोर्टर सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूँगा, जैसा कि पाठकों आपको ज्ञात होगा कि रायगढ़ जिले में लैलूंगा ब्लॉक बोगस धान खरीदी या अन्य सरकार सहकारी योजनाओं से जुड़े भ्रष्टाचार के लिए विगत कई वर्षों से सुर्खियां बटोर रहा है रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लाक के भ्रष्ट मंडी प्रबंधकों को हटाने के लिए किसानों द्वारा फिर एक बार मांग जोर शोर से उठाया जा रहा है
लैलूंगा ब्लाक में भ्रष्ट प्रबंधकों की नहीं थम रही मनमानी
लैलूंगा ब्लॉक में प्रबंधकों के मनमानी चरम पर है लैलूंगा ब्लॉक के ज्यादातर मंडी प्रबंधक भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं और कई बार प्रकरण बना निलंबन की कार्रवाई भी हो चुकी है फरारी तक काटना पड़ा है इनको इसके बाद भी वह बाज नहीं आ रहे हैं और निरंतर भ्रष्टाचार या अन्य मामलों में अपरा तफरी करने में मशगुल हैं सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि कई मंडी प्रबंधक भोले भाले किसानों के नाम पर केसीसी कर राशि को डकार रहे हैं और किसानों को गुमराह कर घुमाया जा रहा है लैलूंगा ब्लाक एक आदिवासी ब्लॉक है यहां ज्यादातर आदिवासी किसान है आदिवासी किसानों को प्रबंधकों के द्वारा छला जा रहा है जो की एक बहुत ही दुखद बात है कि एक आदिवासी सरकार में एक आदिवासी किसानों को छला जा रहा है
लैलूँगा कई सहकारी समितियों में खाद की किल्लत
अभी पूरे देश में खरीफ फसल की बुवाई रोपाई का काम जोरों पर चल रहा है ऐसी स्थिति में लैलूंगा क्षेत्र के किसान रासायनिक खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं कभी मंडी जा रहे हैं तो प्रबंधक नहीं है तो कभी खाद नहीं है इसका फायदा व्यापारी उठा रहे हैं किसानों को व्यापारियों से औने-पौने दाम पर खाद खरीद कर रोपाई की जा रही है अगर समय रहते प्रशासन नहीं जागा और इन भ्र्ष्ट समिति प्रबंधकों को नहीं हटाया तो किसान उग्र आंदोलन के मूड में है
क्या कहते क्षेत्र के किसान
प्रबंधकों की मनमानी चरम पर है धान खरीदी के समय भी हम छोटे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है प्रबंधकों का पूरा ध्यान विचोलियां पर रहता है और हमारे क्षेत्र में खाद की भी भारीकिल्लत है
सुखसिंग राठिया किसान
- इनकी मनमानी चरम पर है ना हम समय पर ध्यान भेज पाते हैं ना समय पर हमें खाद मिलती है इन्हें प्रशासन से निवेदन है तत्काल प्रभाव से हटाया जाए
- सुनील भगत किसान
क्या कहते हैं जिम्मेदार …खाद की कमी नहीं है एक्नॉलोजमेंट उपलब्ध नही हुवा इस वजह से दिक्कत हो रही है आज शाम एक्नॉलोजमेंट उपलब्ध हो जाएगा उसके खाद सरप्लस मात्रा में उपलब्ध हो जाएगा
अक्षा गुप्ता एस डी एम लैलूँगा