नाबालिक को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी गए जेल
दिनेश दुबे
आप की आवाज
* नाबालिक अपहृता को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गये जेल
*आरोपी को महाराष्ट्र के एक किराए के मकान से किया गिरफ्तार
*बेमेतरा दाढी पुलिस की कार्यवाही…
बेमेतरा —पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के द्वारा थाना दाढी के अपराध क्रमांक 143/2021 धारा 363 भादवि में अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा को मार्गदर्शन प्राप्त हुये थे।
थाना दाढी प्रभारी एवं थाना स्टाफ द्वारा अपहृता एवं आरोपी के पता तलास के दौरान दिनांक 16.12.2021 को नागपुर महाराष्ट्र बाडोदा नगर में किराये के मकान से बेमेतरा क्षेत्र के रहने वाले आरोपी दीपक कुमार विश्वकर्मा उम्र 22 साल के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया।
आरोपी द्वारा नाबालिक अपहृता को इसके माता – पिता के वैघा संरक्षण से शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर नागपुर वाडोदा नगर ले जाकर लगातार जबरदस्ती दैहिक शोषण किया। प्रकरण में धारा 366, 366 (A),376, 376 (2) (n) भादवि व 4, 6 पाक्सो एक्ट, 3 (2) (V) एससी/एसटी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से पृथक से जोडी जाकर आरोपी दीपक कुमार विश्वकर्मा पिता ईतवारी विश्वकर्मा उम्र 22 साल को दिनांक 16.12.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ जमानत नही होने पर आरोपी को जेल भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही में थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शर्मा, रामकुमार दिवाकर, आरक्षक धर्मेन्द्र साहू, कपिल चंद्रवंशी, ऋतुराज सिंह, कैलाश पाटिल, अर्जुन चंद्राकर, महिला आरक्षक प्रियंका शर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही
