
राम मंदिर जमीन मामले में आज दूसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी
*राम मंदिर जमीन मामले में बाहर से आए हुवे साधु संतों ने धरना स्थल पर अपना समर्थन दिया*
बेमेतरा =श्री राम मंदिर के मजगांव स्थित की जमीन को लेकर आज दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा प्रदर्शन कर्ताओं ने कहा की जमीन की रजिस्ट्री को शुन्य एवं क्रेता विक्रेता के साथ ही नायाब तहसीलदार के ऊपर भी कार्यवाही की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा इस धरना में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लुकेश वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोगेंद्र छाबड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित विश्वकर्मा नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगल साहू शहर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रीता पांडे साथ ही पार्षद रश्मि फणेन्द्र मिश्रा,रूबी सलूजा, जया साहू पार्षद रानी डेनिम सेन पार्षद राजू साहू पार्षद मनोज शर्मा और बैजलपुर से धनंजय साहू खेलन साहू देवेंद्र साहू राजू रजक ओमप्रकाश यादव ऋषि वर्मा बहेरा से बहल वर्मा बैजी से महेंद्र साहू भुवन साहू मजगांव राम प्रसाद निर्मलकर रामाधार साहू बलवंत साहू सीताराम यादव साथ ही बाहर से आए हुए साधु संत ने भी इस धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति प्रदान की इस धरना प्रदर्शन में पूरे दिन राम में भक्ति भजन का भी कार्यक्रम जारी रहा ।
